सोलर पंप बुकिंग शुरू – कृषि उप निदेशक

बांदा। सोलर पंप के लिए बुकिंग से वंचित किसान अब भी बुकिंग कराकर सोलर पंप का लाभ ले सकते हैं। उपकृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत बीती 16 जनवरी से बुकिंग शुरू हुयी थी लेकिन प्रारंभ मे पोर्टल मे तकनीकी खराबी के कारण कुछ किसानों का पैसा कट गया था। लेकिन बुकिंग की प्रक्रिया पूरी नही हुयी थी। उन्होने कहा कि निदेशालय ने जानकारी दी है कि ऐसे किसान जिनकी 5000 रुपये की धनराशि कटी है वह उनके खाते मे वापस आ जाएगी। लेकिन सोलर पंप प्राप्त करने के लिए उन्हे फिर से बुकिंग करानी होगी। उन्होने बताया कि अन्य इच्छुक किसान जो रह गये हों वह भी बुकिंग करा सकते हैं जिले मे अब भी 239 सोलर पंपों का लक्ष्य अवशेष है। तीन एसपी डीसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 232721 है इसमे 139633 रुपये अनुदान 5 एसपी एसी सबमर्सिबल पंप 327498, अनुदान 196499 तथा 7.5 एसपी एसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 444094 है जबकि 266456 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। बुकिंग के समय किसानों को टोकन मनी के रूप मे 5 हजार रुपये जमा करना है। उन्होने किसानों से अपील की, कि जो किसान इस योजना के लिए इच्छुक हों वह तत्काल बुकिंग कराकर सोलर पंप का लाभ ले सकते हैं।