दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा वांछित अभियुक्तांे की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्रवाई मे थाना पैलानी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि हमीरपुर, मौदहा कस्बा निवासी प्रमोद कुमार ने बीती 2 फरवरी की रात थाना पैलानी पुलिस को लिखित तहरीर देकर कहा था कि शादी समारोह से दो व्यक्तियों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है। नामजद अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल की बरामदगी की मांग की थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनो अभियुक्तों रानू उर्फ राजेन्द्र सोनकर पुत्र कृष्णा, रंजीत सोनकर पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ीमजरा लौमर थाना चिल्ला को चोरी की मोटरसाइकिल बेंचने जाते समय थाना पुलिस ने पिपराहरी मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष संदीप कुमार, उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कां0 रवि शर्मा, अवनीश शामिल रहे।