हरिश्चंद्र घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, चले लात-घूसे और पत्थर, दो लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज –

वाराणसी:– हरिश्चंद्र घाट पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। बताया जा रहा कि रविवार दोपहर 2 बजे डोम समाज एवं यादव, सोनकर एवं मांझी समाज के बीच जमकर 5 मिनट तक बवाल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
मारपीट में एक युवकों के सर में चोट आया हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया हैं वहीं एक को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही। वही पीड़ित पक्ष के लोग न्याय की गुहार कर रहें हैं।भेलूपुर एसएचओ विजय शुक्ला ने बताया कि मारपीट में दो लोगों को चोट आई है एक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया हैं। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई हैं। वही दो पुलिस द्वारा दो लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज किया हैं।