कुष्ठ निवारण के लिए गांव मे प्रचार पर जोर

बांदा। राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत बीती 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के बारे मे कुष्ठ संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आए चिकित्साधिकारियों, सीएचओ एवं कुष्ठ कर्मियों ने भाग लिया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अजय कुमार ने कुष्ठ रोगियों को शीघ्रता से खोजने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध मे चिकित्साधिकारियांे, सीएचओ एवं कुष्ठ कर्मियों को गांव-गांव जाकर ग्राम सभाओं मे ग्राम प्रधान के जरिए कुष्ठ रोग के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों मे अशिक्षा एवं जागरूकता की कमी से अब भी लोगों मे यह भ्रम है कि कुष्ठ रोग असाध्य है इसका इलाज संभव नही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जानकारी दे रहा है कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है।