समाधान दिवस मे मिलीं 44 शिकायतें 10 का निस्तारण
बांदा। संपूर्ण समाधान दिवस मे पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमो ने लोगों की शिकायतें सुनी। तहसील नरैनी मे मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने शिकायतें सुनीं और समस्याओ के त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। सदर तहसील मे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समय के साथ करने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। सदर तहसील मे 14 आवेदन मिले जिनमे 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिया गया कि वह शिकायतों का निस्तारण समय पर कराएं। शहर के गायत्री नगर निवासी चंद्रशेखर तिवारी की भूमि पर कब्जा करने, कनवारा निवासी धनीराम ने शिकायत की, कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जसपुरा के एक दिव्यांग को सीएम आवास दिलाने तथा जमालपुर के दिव्यांग सर्वेस कुमार को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। शहर कोतवाली निवासिनी नंदी ने घर के सामने कब्जा करने व झगड़ा करने की शिकायत की इस पर कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर के अंबेडकर नगर की निवासी अर्चना वर्मा ने शिकायत की, कि दुकान मे दबंग व्यक्ति परेशान कर रहा है। इस पर डीएम ने कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पैलानी, बबेरू व अतर्रा मे भी जन शिकायतंे सुनकर अधिकारियों ने निस्तारण के निर्देश दिए।