Uncategorized

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बरस पड़े बादल, आज दिल्ली, यूपी में होगी तेज़ बारिश –

मौसम_अलर्ट:– कल देर रात से शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बादलवाही के बीच कही हल्की कही तेज़ बौछारे दर्ज की जा चुकी है।

 

फिलहाल पूर्वी बीकानेर, चूरू, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, दादरी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कैथल, संगरूर, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़, पंचकुला, रूपनगर और होशियारपुर जिले में बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ हल्की से मध्यम बौछारे गिर रही है।

 

जो आज दिनभर इन इलाकों में रुक रुककर खिलाफ हल्की कही तेज़ जारी रहेंगी। अभी दोपहर में नए सक्रिय बादलों का निर्माण पंजाब, हरियाणा व राजस्थान पर होगा, जिससे बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

 

आज का मौसम पूर्वानुमान:👇

 

आज पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, रूपनगर, मोहाली व चंडीगढ़ में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश व कही-2 ओलावृष्टि भी संभव है।

 

मोगा, फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मानसा, बरनाला व लुधियाना जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी संभव है।

 

हरियाणा में बारिश लगातार जारी है। लेकिन अभी भी दक्षिण जिलो सहित दिल्ली में इंतज़ार बना हुआ है।

आज देर रात तक पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, दिल्ली, झज्जर, गुडगांव, फरीदाबाद, पलवल, मेवात व रेवाड़ी जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कुछ जगह भारी बौछारे भी गिर सकती है।

 

वही सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, दादरी व महेंद्रगढ़ में बादलवाही के बीच रुक रुककर हल्की बारिश/बूंदाबांदी के दौर जारी रहेंगे। कही-2 तेज़ बारीश भी संभव है

 

राजस्थान के श्रीगंगानगर (सूरतगढ़), हनुमानगढ़, पूर्वी चूरू, झुंझुनूं, अलवर व भरतपुर जिले में देर रात तक बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी। एक-दो जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

 

शेष श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, पूर्वी जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, नागोर, पश्चिमी चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर में दोपहर बाद से नए बादल बनने की उम्मीद है। जिसके कारण कही-2 बूंदाबांदी/हल्की बारिश की संभावना इन जिलों में बनी हुई है।

 

बाकी बचे राजस्थान में आज बारिश नही होगी।

 

यूपी में बरसाती बादल हरियाणा की तरफ से दाखिल की होने शुरू हो चुके हैं। जल्द ही सहारनपुर, मेरठ संभाग में बरसात होने लगेगी।

 

आज देर रात तक सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, बिजनोर, मोरादाबाद, संभल, हापुड़, बागपत, गाज़ियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होने की संभावना है खासकर तराई इलाकों में।

 

रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बंदायू, कन्नौज, हाथरस व आगरा जिले में बादलवाही के बीच बूंदाबांदी/हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

शेष बचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, बुंदेलखंड, पूर्वांचल में आज बारिश नही होगी।

 

मध्यप्रदेश में भी मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

 

कल के लिए शाम तक अपडेट दे दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page