खानकाह इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बांदा खानकाह इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ, रैली ,पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि स्लोगन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया संस्था की कार्यवाहक प्रधानाचार्य शहाना खान ने कहा कि सभी छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने घरों, मोहल्लों, गांव-शहर एवं आसपास के लोगों को जागरूक करके उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये साथ ही साथ अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं शिक्षक मोहम्मद बाकर ने विद्यालय में उपस्थित बी एल ओ ,शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई व्यायाम शिक्षक शाहिद वली खान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रैली निकलवाई शिक्षक जमीर अहमद ने मतदाता पोस्टर प्रतियोगिता अपनी देखरेख में कराई शिक्षिका परवेज आगा भारती व शजर जमाल ने रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता कराई विद्यालय के छात्र फजलुर रहमान एवं छात्रा मुस्कान देवी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्र रहे इस अवसर पर शिक्षक कृष्णकांत पांडे, अजीत सिंह, तारिक मंसूर खान, शाहरुख अली, वासिफ खान ,तरन्नुम निशा, यासमीन सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम में बुशरा,रोशनी ,असर शबाना, संतोषी ,हसीना ,मुस्कान देवी, फजलुरहमान ,शबनम ,सना, साहिब, रायमा खातून, वंदना, रिजवाना,आरती,बुशरा ,फायजा,अलशिफा खातून ,उममे शिफा ,अलशिफा, शाफिया खातून आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया