प्रयागराज को हरा विंध्याचल ने क्रिकेट टूर्नामेंट किया अपने नाम, विधायक ने सौंपा ट्रॉफी –

भदोही जिले के कोइरौना थाना अन्तर्गत तुलसीकला गांव में 6 जनवरी 2024 से प्रारंभ सद्गुरु साड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज विंध्याचल की टीम रोहित इलेवन और फोर्ड क्रिकेट क्लब प्रयागराज की टीमो के बीच में खेला गया ।मैच निर्धारित 101 गेंद का यानी की 16 ओवर और पांच गेंद का खेला गया । विंध्याचल मिर्जापुर के खिलाड़ी तथा प्रयागराज के भी खिलाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन बीच मैदान में देखने को मिला, दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दिखे। सुबह मौसम बिल्कुल साफ था मैच लगभग 1:00 बजे के आसपास शुरू हुआ टॉस उछाला गया। 12 बजे उछाले गए टॉस को शिवम मिश्रा कप्तान फोर्ड इलेवन प्रयागराज ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण बॉलिंग करने का निर्णय लिया ।विंध्याचल मिर्जापुर की रोहित इलेवन की टीम विकास पांडेय विक्कू के कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर एक गेंद पर 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।133 रनो के पहाड़ जैसे स्कोर के खिलाफ खेलने उतरी प्रयागराज की फोर्ड इलेवन की टीम ने 15 ओवर 1 गेंद ही खेल पाई और महज़ 100 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह रोहित इलेवन विंध्याचल की टीम विकाश पांडेय की कप्तानी में 33 रनो से विजई हुई।मैच जीतते ही विकास पाण्डे विक्कू को पब्लिक ने कंधों पर उठा लिया और पूरे मैदान में घुमाते हुए जीत का जश्न मनाया। प्रथम विजेता टीम रोहित इलेवन के कप्तान विकास पाण्डेय विक्कू को विपुल दुबे विधायक ज्ञानपुर ने 51000 रुपए का प्रतिकात्मक चेक और विजेता ट्रॉफी सौंपी, द्वीतीय विजेता रही शिवम को शुक्ला को मनोज मिश्रा प्रभारी ब्लॉक प्रमुख डीघ ने 41000 रूपए का प्रतिकात्मक चेक और उप विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। हर्ष यादव मैन ऑफ द मैच को मिक्सर ग्राइंडर और विशेष ट्राफी एवम मैन ऑफ़ द सीरीज के रुप में चन्दन मालवीय को रंगीन टीवी सहित विशेष ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस मैच में मुख्य रूप से अंकित तिवारी,धर्मेन्द्र पाण्डेय बच्चा,सुनील पाण्डे, प्रमोद यादव चौकी प्रभारी कटरा, बहेलला तिवारी, धीरज, राज, संजय चौधरी, लक्ष्मीकांत, वेद, बबलेश ,विकाश, सोनू, विवेक , अनुपम, अभय प्रधान, छोटेलाल कोटेदार, शैलेश सिंह, अनीश, अंबुज सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें।