वाराणसी

40 लाख चोरी और पुलिस द्वारा बरामदगी के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत–

वाराणसी:– प्रभारी सत्र न्यायाधीश (राकेश पाण्डेय) की अदालत ने 40 लाख रुपये चोरी व बरामदगी के मामले ग्राम लखीमपुर, थाना लाईनबाजार, (जौनपुर) निवासी आरोपी सौरभ विश्वकर्मा को 75-75 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह, हिमाचल सिंह व नीरज कुमार ने पक्ष रखा। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदना कृष्णकांत यादव ने बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उसने व उसके परिवार वालों ने मेहनत मजदूरी कर कृषि कार्य से व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से अपना निजी घर बनवाने के लिए जमीन क्रय करने के लिए लगभग चालीस लाख रूपये इकट्ठा किया था। 20 दिसंबर 2023 को करीब 5-6 बजे सायं चन्द्रा अपार्टमेंट के कमरे में उपरोक्त चालीस लाख रूपया अन्य सामानों के साथ रख दिया था। कुछ समय बाद जब वह वापस अपने कमरे पर आया तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने की नीयत से उक्त चालीस लाख रूपया नकद व कुछ अन्य सामान उठा ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो 23 दिसंबर 2023 को थानाध्यक्ष बडागाँव राजकुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कर्मचारीगण के साथ मुखबिर की सूचना पर मोगल बाबा मस्जिद के पास से रमई पट्टी नहर के रास्ते पर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम राहुल विश्वकर्मा बताया जिसकी जामा तलाशी में उसके पहने पैट के दाहिने जेब से एक अदद मोबाइल वीयो कंपनी व पीठ पर टंगे बैग से 500 रूपये की 5000 नोट अर्थात पच्चीस लाख रूपये बरामद हुए। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ विश्वकर्मा बताया जिसकी जामा तलाशी में उसके पहने पैंट के बायें जेब से एप्पल आई फोन व 250/- रूपये तथा दाहिने कधे में टंगे पिट्दू बैग से 500/- रूपये, 200/- रूपये व 100/- रूपये की ग‌डियों कुल 14,31,000/- रूपये व सोनी कंपनी का कैमरा, आधार कार्ड कृष्णकांत यादव के नाम का व एक चेक बुक एच०डी०ए‌फ०सी० बैंक कृष्ण कांत यादव के नाम का बरामद हुआ। तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम आदर्श यादव बताया जिसकी जामा तलाशी में पेंट की बायी जेब से वीयो कंपनी का एक मोबाइल तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सौरम यादव बताया जिसकी जामा तलाशी में उसके पहने पैट के जेब से 300/- रूपया नकद बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि उन्होंने उक्त घटना राहुल विश्वकर्मा की कहने पर कारित की है तथा उन चारों ने मिलकर 6,90,000/- रूपये खाने पीने में खर्च कर दिया है तथा शेष 30,31,000/- रूपये आज बांटने के लिए इकट्ठा हुए थे कि पकड़ लिये गये। कुल बरामदगी 40 लाख रुपये की बतायी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page