इधर भी ध्यान दिया जाए – चौक घंटाघर की घड़ी का घंटा लगभग 7 महीने से नहीं बज रहा –

प्रयागराज:– प्रयागराज चौक घंटाघर की घड़ी का घंटा लगभग 7 महीने से नहीं बज रहा है अब तो घड़ी भी चलना बंद हो गई है प्रयागराज में विकास के नाम पर अरबो रुपया खर्च किया जा रहा है, लेकिन घंटाघर के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां के व्यापारियों का घंटाघर शान है घंटाघर से इतिहास जुड़ा हुआ है पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने , घंटाघर की घड़ी को बदलवाया था व्यापारियों की बेहद मांग को देखते हुए उन्होंने लाउडस्पीकर सिस्टम से घंटाघर का घंटा बजवाया था इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई देती थी लेकिन उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद यह बंद पड़ी हुई है ठंडी का समय है समय का पता नहीं चलता घंटाघर का घंटा जब बजाता था तो पता चलता था कि इस समय क्या टाइम हुआ है व्यापारियों को आशा थी कि छून्नन गुरु के 124 वी जयंती पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन वह भी गुजर गया और घंटाघर ठीक नहीं कराया गया गुरुजी के जयंती के अवसर पर मंच से महापौर गणेश केसरवानी का ध्यान इस तरफ अवगत कराया गया बाहर से आए हुए दार्शनिक संगम हाई कोर्ट आनंद भवन खुसरो बाग कंपनी बाग चौक घंटाघर देखना चाहते हैं व्यापारियों की मांग है कि घंटाघर को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और , उसकी टन टन की आवाज फिर से लोगों तक पहुँचे।