नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने परिचय पूछकर दिए आवश्यक दिशा
नवांगतुक पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकार वार्ता कर परिचय देकर कार्य की प्राथमिकता बताकर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना चौकी शाखा प्रभारियों से परिचय पूछकर जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा

चित्रकूट नवांगतुक पुलिस अधीक्षकअरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में परिचयात्मक गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपना परिचय देते हुए जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना चौकी शाखा प्रभारियों से परिचय पूछा गया तत्पश्चात जनपद की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1. जनपद में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए अपराध पर रोकथाम करना तथा घटित अपराध में कार्यवाही / खुलासा करना ।
2. क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तहत अपराध से दण्ड तक की पूरी प्रक्रिया का अतिशीघ्र अनुलापन कराना जिससे कानून का पालन हो व जनता को न्याय मिले
3. थाना/चौकी पर आने वाले सभी पीडितों/शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का रजिस्ट्रेशन कर शीघ्रता से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये ।
4. लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित करें ।
5. महिला सम्बन्धी अपराध एव पॉक्सो से सम्बन्धित अभियोगों का निस्तारण समयावधि के अन्दर निस्तारण करें ।
6. टॉप-10, चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करें ।
7. माल मुकदमाती का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा कराना सुनिश्चित करें ।
8. पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन कार्यालय यातायात राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, वाचक पुलिस अधीक्षक पारितोष दीक्षित, प्रभारी मीडिया सेल विजय सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र,पीआरओ प्रदीप पाल, प्रधान लिपिक अनुज पाण्डेय एवं समस्त थाना चौकी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।