पांच लाख रुपये का गांजा के साथ चार गिरफ्तार

महोबा पुलिस अधीक्षक,अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर अपराधिक गतिविधियों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सत्यम् अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् व क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ पुलिस व जनपदीय एसओजी व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना महोबकंठ क्षेत्र से 04 नफर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक प्लास्टिक के बैग मे 20 किलो 250 ग्राम अवैध सूखा गांजा नाजायज बरामद हुआ ।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे अलग-अलग राज्यो में गांजा तस्करी का कार्य करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/24 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी उपरान्त जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली महोबकंठ पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा 2.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार ओझा 3.हे0का0 श्यामकिशोर 4.का0 कुंवरपाल
एसओजी/सर्विलांश टीम-
1.उ0नि0 बृजेन्द्र कुमार 2. का0 निर्भय 3.का0 रंजीत 4.का0 आशीष बघेल (स्वाट टीम)
1.उ0नि0 रवि सिंह प्रभारी साइबर सेल 2.का0 सत्यम सिंह जादौन (सर्विलांश टीम)
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.छत्रपाल राजपूत उर्फ छत्तू पुत्र बृजगोपाल 2. जयहिन्द सिंह राजपूत पुत्र महेश राजपूत 3.रोहित राजपूत पुत्र जाहर राजपूत 4.अरुन राजपूत पुत्र दुरजू राजपूत समस्त निवासीगण ग्राम इमिलिया थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म0प्र0
बरामदगीः-
एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के बैग मे 20 किलो 250 ग्राम अवैध सूखा गांजा नाजायज।