48 घंटे के अंदर शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार
पीली व सफेद धातु जेवरात, चांदी का मुकुट व बर्तन, नगदी व अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

भदोही थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत चिकित्सक डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा पीली व सफेद धातु जेवरात, चांदी का मुकुट व बर्तन आदि चोरी कर लिया गया। सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-01/2024 धारा-457,380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित करते हुए सिंहपुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान शातिर चोर को एक अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के निशादेही पर काशीराम आवास कॉलोनी से चिकित्सक के घर से चोरी किया गया पीली व सफेद धातु जेवरात, चांदी का मुकुट व बर्तन तथा नगदी बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
मनीष सोनी पुत्र राजेश सोनी निवासी कांशीराम शहरी आवास कंसापुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही स्थायी पता बरेठा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर
पूछताछ में खुले राज
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चिकित्सक डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव के यहां ड्राइवर की नौकरी करता है। दिनांक 01.01.2024 की रात्रि में वाराणसी में उनके लड़के के पास छोड़कर बहाना बनाकर वापस चला आया। रात्रि में उनके घर में घुसकर पीली व सफेद धातु जेवरात, चांदी का मुकुट व बर्तन आदि चोरी करके काशीराम आवास स्थित अपने कमरे में छुपा कर रखा था।
अनावरण मुकदमा
मु0अ0सं0-01/2024 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
यह हुआ बरामद
सोने की चूड़ी 04 अदद पीली धातु, सोने का हार, मंगलसूत्र सोने का लॉकेट लगा हुआ, 03 अदद लेडिस सोने की अंगूठी, झुमका 02 अदद सोने का, टप्स मय जंजीर 02 अदद सोने का, कान का टप्स 06 अदद सोने का, मांग टीका सोने का, गले का हार सोने का, एक अदद सीकड़ी सोने की लॉकेट के साथ, एक अदद सीकड़ी सोने की, चांदी का दो अदद पायल, मुकुट 03 अदद, चांदी का गले का दो माला, चांदी की छतरी, कटोरी चांदी की तीन अदद, लोटा चांदी का तीन अदद व ₹3,000/- नगद कुल कीमती लगभग ₹6,00,000/- तथा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
अविनाश प्रकाश राय थानाध्यक्ष ज्ञानपुर, उ0नि0 बृजेश राय मय हमराह पुलिस टीम थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही