माफ़िया मुख्तार से मुक्त जमीन ,अधिकार के लिए आयकर विभाग और एलडीए आमने सामने –
लखनऊ:– डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई निष्क्रांत संपत्ति को लेकर अब एलडीए और आयकर विभाग आमने सामने आ गए हैं। दोनों में तगड़ी खींचतान चल रही है। एलडीए इस खाली भूखंड पर जहां गरीबों के लिए फ्लैट बनाने जा रहा था।
वहीं, आयकर विभाग ने अपनी कब्जेदारी दिखाते हुए उस पर विभाग का बोर्ड लगा दिया है। आयकर विभाग के उप आयकर आयुक्त ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा। जिसमें कहा कि शासन द्वारा यह जमीन उनके विभाग को निश्शुल्क दी गई है। हालांकि इसके बाद भी एलडीए ने शनिवार को डालीबाग में दो भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
वहीं, आयकर विभाग ने दावा किया है कि एक भूखंड को उनके द्वारा जब्त कर लिया गया है। उसपर विभाग का बोर्ड भी लगा दिया गया है। उधर, एलडीए वीसी ने आयकर आयुक्त को पत्र लिखा। जिसमें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग का हवाला देते हुए कहा कि राजस्व अभिलेखों में निष्क्रांत संपत्ति के रूप में दर्ज भूखंड पर 72 ईडब्ल्यूएस आवास बनाए जाने के लिए निश्शुल्क हस्तांतरित किया गया है। इसके साथ ही आयकर विभाग से भूखंड पर लगा बोर्ड हटाने के लिए कहा है।