वाराणसी

बनारस बार के 20 पदों पर 49 प्रत्याशियों की दावेदारी;अध्यक्ष के 7 और महामंत्री के 5 प्रत्याशी, परिसर में नामांकन जुलूस निकालकर की नारेबाजी

वाराणसी:– बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 5105 मतदाता वकील अपने मताधिकार से 49 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। वकीलों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए बनारस बार की नई टीम के लिए नामांकन बुधवार शाम तक चले। नामांकन के अंतिम दिन तक 20 पदों पर 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन होने के कारण बनारस बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव भी पारित किया था। इस दौरान प्रत्याशियों ने परिसर में जुलूस निकाला और नारेबाजी की।

बनारस बार की नई कार्यकारिणी ​​​​​​ 22 दिसंबर को चुनी जाएगी। 22 को सुबह 10 से 4 मतदान और 23 को मतगणना होगी। मतदान में 5105 मतदाता भाग लेंगे। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष असफाक अहमद ने सदस्यों क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहयोगी प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ नामांकन समय समाप्त होने के बाद पेटिका को खोली।उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर सात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पांच, उपाध्यक्ष पर चार, महामंत्री पर पांच, कोषाध्यक्ष पर चार, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर चार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय व प्रकाशन पर तीन, आए व्यय निरीक्षक पर तीन, सदस्य प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के 6 पद पर 7 और 15 वर्ष से कम अनुभव के 6 पद पर भी 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 14 को नामांकन पत्रों की जांच और 15 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page