नमस्ते योजना एवं सफाई मित्र सुरक्षा अभियान कार्यशाला का आयोजन

बांदा भारत सरकार द्वारा सेप्टिक टैंक एवं सीवर की सफाई में लगे हुये सफाई मित्रों को नमस्ते योजना से जोड़े जाने हेतु 11 से 23 दिसंबर के मध्य अभियान चलाया जाना है। जिसमे प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद सभागार में जनपद की सभी निकायों के अधिशाषी अधिकारी एवं लिपिक व कम्प्यूटर आॅपरेटर को नमस्ते योजना पोर्टल एवं सफाई मित्र सुरक्षा अभियान चलाये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दे रहे जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा आॅनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताते हुये अवगत कराया कि नमस्ते योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई व्यवस्था में लगे हुये सफाई मित्र को भारत सरकार के नमस्ते योजना पोर्टल पर अभियान के दौरान आॅनलाइन रजिस्टर कराना है। जिससे उनको भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कार्यशाला में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बबेरू तिन्दवारी रामबदन, खाद्य एवं सफाई हेमन्त प्रसाद, स्वास्थ्य लिपिक उमाशंकर मिश्रा, लिपिक नरैनी शिवम द्विवेदी, लिपिक बिसण्डा दिनेश सिंह, दीप कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, संजय भारती एवं सभी निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।