उत्तर प्रदेश

कोनिया में अंतर्जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन –

ज्ञानपुर:– बसगोती मवैया मे शुक्रवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के कई जिले के पहलवानों ने दमखम दिखाया।प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों ने एक दूसरे को जमकर पटखनी दी. कुश्ती देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए.

कोनिया के बसगोती मवैया गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित कुश्ती में लक्कड़, दीपक बनारस, बजरंगी अयोध्या, शिवम मिर्जापुर , सोनू मुगलसराय, बिहारी भदोही, भुईधर तुलसी,उमेश गोरखपुर, जालिम प्रयागराज, काशी कानपुर, प्रदीप जौनपुर, दिलावर बलिया, रोहन गाजीपुर जिले के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने-अपने दांव दिखाए और जमकर एक दूसरे को पटखनी दी.

पंचमुखी हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को माला पहनाते हुए,नगद पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी मिष्ठान्न खिला कर हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कलातुलसी , धनतुलसी, भभौरी, इटहरा, भदराव , हरिरामपुर, कलिक मवैया गांव से भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. आयोजको में धर्मवीर सिंह, छोटेलाल चौबे, आदित्य सिंह, अमर बहादुर, अंकित, दिनेश, बच्चा, श्रीश, कला, बबलेश पांडेय, पवन, शिवम, डीएम सिंह,आकाश समोसा, हजारी, छोटकउ, कृष्ण कुमार, आशीष मिश्र रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page