विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ अवस्थी पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया

बांदा शासन द्वारा योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में अवस्थी पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 आयुष्मान कार्ड योजना का एल0ई0डी0 वैन एवं काउन्टर लगाकर बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से उपस्थित नगरवासियों को जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू द्वारा किया गया तदोपरान्त अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश एवं डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सम्मानित नगरवासियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आग्रह किया गया एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पालिका सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या एवं चलायी जा रही योजनाओं में सहयोग प्रदान करने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। तदोपरान्त डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन द्वारा विभाग की पी0एम0 स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तार से बताया। अभिषेक खरे डी0पी0एम0 द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जागरिको को उपलब्ध तथा कचरे के दुष्प्रभावों एवं उचित निस्तारण से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सभी सभासदगण, तेज बहादुर सिंह, कर अधीक्षक, हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, रामजस सिंह राजस्व निरीक्षक, अशीष अग्निहोत्री डूडा, दीप कुमार जिओ स्टेट सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।