लखनऊ

यूपी विधानसभा की नई नियमावली को तोड़ी गई कम से कम 10 सत्र चलाना लिखा है,लेकिन 3 तीन तक सत्र चलाया गया – अजय राय

लखनऊ:– यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बयान ::::यूपी विधानसभा की नई नियमावली को तोड़ी गई कम से कम 10 सत्र चलाना लिखा है।लेकिन 3 तीन तक सत्र चलाया गया
महगाई मुद्दा है,69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा है। जाति जनगणना मुद्दा है।
सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की बात करता हूं। उनके ही द्वारा बनाए गए नीति आयोग ने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।

मुकेश सांसद और पूर्व संसद के बेटे को डिप्टी सीएम पाठक पीजीआई में एडमिट नहीं कर और उसे बेटे की मृत्यु हो गई।

जरूरतमंदों को दवाई समय पर नहीं मिल पा रही हैं। 500 चिकित्सकों की भर्ती खाली है लेकिन भर्ती नहीं की गई केवल संविदा पर रखा गया है।

500 करोड़ की लागत से गौतम बुध नगर में अस्पताल बना खड़ा है लेकिन अभी तक वह शुरू नहीं हो पाया यह उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।

किसान परेशान है। 10 लाख किसानों को किसान सम्मन निधि से बाहर किया गया

गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान पूरा नहीं मिल पाया अक्टूबर तक के 4000 करोड़ का भुक्तान बाकी है।

पूरे प्रदेश में खाद डी ए पी की कमी है गन्ना समर्थन मूल्य में ₹10 की बढ़ोतरी हुई है।
एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत अकेले उत्तर प्रदेश में 4.4 अपराध होता है।

नौकरी के नाम पर युवा दर दर की ठोकरें खा रहे है। 69000 शिक्षक भर्ती को संयोजित नहीं कर पा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार सदन नहीं चलाने देना चाहती

विपक्ष की आवाज पूरी तरह से दबा रखी है।

सदन नियमावली के अनुसार ज्यादा समय के लिए चलना चाहिए ताकि विपक्ष अपनी आवाज उठा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page