Uncategorized

जिला जज ने झण्डी दिखाकर वाहन रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया

बांदा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु दीवानी न्यायालय परिसर-बांदा से माननीय जिला जज  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा, डा० बब्बू सारंग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।

आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आमजन के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु दीवानी न्यायालय परिसर, बांदा से प्रचार वाहन रैली को माननीय जिला जज  अध्यक्ष डा० बब्बू सारंग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।  जिला जज द्वारा बताया गया कि इस प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 09.12.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से समस्त जनपदवासियों  आमजन को जागरुक करना हैं। उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आरबीट्रेशन वादों, प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बन्धी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त दिनांक 06-12-2023 से 08-12-2023 तक लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जायेगा।

न्यायमूर्ति  मोहम्मद कमरुज्जमां खान-प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश,  निरंजन कुमार अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (डीएए अधिनियम),  हेमंत कुमार कुशवाह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो),  श्रीपाल सिंह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एक्सप्रेस)/प्रभारी सचिव थे। इस अवसर पर उपस्थित थे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज (सीडी), सुश्री वरुणा बशिष्ठ-सिविल जज (जेडी), सुश्री बिन्नी बलियान- सिविल जज (जेडी-एक्सप्रेस) ),  सत्यवीर, विशेष न्यायाधीश मजिस्ट्रेट द्वितीय-बांदा,  मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बांदा, संजय सिंह, यातायात निरीक्षक-बांदा के साथ श्री राशिद अहमद-डी.ई.ओ. एवं श्री नासिर अहमद उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page