Uncategorized

धर्मनगरी अयोध्या में 2 दिसम्बर से 17वां फ़िल्म महोत्सव का आयोजन

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में होगा वैश्विक सिनेमा हस्तियों का समागम

 

अयोध्या अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल आगामी 2-3 दिसंबर 2023 को गुरू नानक कालेज, उसरू में आयोजित किया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल पूरे विश्व में निरतंर अपनी खास पहचान बना रहा है लिहाजा देश-विदेश से फिल्मकार इसमें शामिल होने अयोध्या खिंचे चले आते हैं। इस बार भी देश-दुनिया की तमाम वैश्विक सिनेमा हस्तियां इस समारोह में शामिल हो रही हैं।
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और दस्तावेजी फिल्म निर्माता डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता-एंकर चार्ल्स थॉमसन, म्यूजिक डायरेक्टर राहुल बी सेठ, फिल्म अभिनेता डेविड ब्राउन, ईरानी फिल्म कला निर्देशक सना नोरोजबेगी, फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी, राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी, फिल्म निर्देशक मीर सरवर, फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर मोहन दास, श्री विश्वनाथ फिल्मनाथ फिल्म्स के founding चेयरमैन त्रिलोकी नाथ वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक रज्जब अली के वंशज शेख जावेद नियाज अहमद, एरीगेशन एंड वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव आईएएस डॉ. हीरा लाल, गुरूनानक एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेट्री प्रीतपाल सिंह पाली, लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह डिक्की, कास्ट्यूम डिजाइनर खुशी क्षत्रिय आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चयनित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्में, लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा। ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों से जुड़े प्रवीण हिंगोनिया, विवेक गेरा, आदित्य वर्मा, पवन केके नागपाल, निरनिमेश दुबे, फबिन थोमस, नीपन धुलिया, मुकेश कुमार, बृजेश टांगी, शोएब अहमद शाव्ल, लवलेश खनेजा, मनीश तिवारी, मुदित सिंघल, पवन पोकुरी, मानसी दाधीच माहुर, रुद्र प्रताप ओझा, लव पाठक, विवेक शर्मा, शुभांक चौबे आदि भी फिल्म समारोह का हिस्सा बनेंगे। दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन समारोह 2 दिसंबर को 11 बजे दिन में शुरू होगा। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि 17वें संस्करण के लिए पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।
अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु मंच बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। इस अवसर पर…. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संरक्षक…. ओम प्रकाश सिंह, घर जैसा 2.0 के सुल्तान खान, फेस्टिवल के फाउंडर अध्यक्ष डा शाह आलम. आशीष अग्रवाल मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page