चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 07 गिरफ्तार

बलिया पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार मिश्रा नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता
उल्लेखनीय है कि थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 उमाशंकर यादव को मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तगण 1. अंगद कुमार पुत्र रंग बहादुर राम ग्राम भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष 2. सद्दाम हुसैन पुत्र दिलशाद अहमद ग्राम वैना थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष 3. गोलू अली पुत्र जौहर अली ग्राम हैदरचक थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 4. प्रिंस कुमार पुत्र विनोद कुमार ग्राम बजहा थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 5.रहमान पुत्र शौकत ग्राम हैदरचक थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 6. अभय पुत्र संतोष राम सा0 बन्धैता थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 7. अमित यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा दबिस के दौरान घेरकर पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद नायाजय तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 02 अदद चाकू, 04 अदद पेचकस व 01 अदद सलाई रिन्च लोहे की व 01 अदद स्टील कड़ा बरामद हुई ।
पूछताछ विवरण- पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से बारी-बारी तथा एक साथ पूछताछ किया गया तो सब ने बताया कि साहब हम सब लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है और अपना खर्च चलाते है, अजीत यादव ने बताया कि हम सब लोगों का मुखिया अंगद कुमार है उसी के साथ हम सब लोग काम करते है, कुछ दिन पूर्व हमारा अंगद से आपसी बातों को लेकर विवाद हो गया था जिसमें अंगद ने हमको मार दिया था तब हमने भी उसके पिता को मार दिया था, फिर हमारा आपस में समझौता हो गया था । चाकू व तमंचा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते है । आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया ।
उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फेफना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 298/23 धारा 401 IPC व 3/25, 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना फेफना बलिया ।
बरामदगी का विवरण-
1. 02 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर
2. 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
3. 02 अदद अवैध चाकू
4. 04 अदद पेचकस
5. 01 अदद सलाई रिन्च लोहे की
6. 01 अदद स्टील कड़ा