लखनऊ स्मार्ट सिटी का स्मार्ट सिटी बस स्टॉप –

लखनऊ:– थाना हुसैनगंज सीमा के अंतर्गत रवींद्रालय के सामने पेड़ के नीचे स्मार्ट सिटी बस स्टॉप है मुस्कुराइए आप लखनऊ में है ! नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इसे आवंटित भी किया गया है ! जैसा कि विज्ञापन के ऊपर लगा एक छोटा सा बोर्ड अपनी बेबसी की गवाही दे रहा है ! सिटी बस स्टॉप में कोई यात्री बैठा हुआ तो नज़र नही आया पर वेंडिंग जोन के नाम पर यहाँ पर अतिक्रमणकारियों न चाट बताशे की दुकान लगा रखी है रात के समय इसी जगह पर चाय की दुकान भी नज़र आ जाएगी ! रही सही कसर अगल – बगल के पटरी दुकानदारों ने वेंडिंग जोन के बहाने दोनों तरफ से कपड़े की दुकानें लगा कर पूरी कर दी है ! सिटी बस स्टॉप पर लगी लोहे की कुर्सियाँ खूबसूरती की मिसाल है ! बमुश्किल चिराग लेकर ढूंढने से मिला स्मार्ट सिटी बस स्टॉप हाल ही में रवींद्रालय पर आकर जिला प्रशासन के अफसरों ने निरीक्षण भी किया था !पर किसी की नज़र इस खूबसूरत बस स्टॉप पर नही पड़ी ! काश ! एक बार जिला प्रशासनिक अफसर इस बस स्टॉप पर बैठकर ठंडी हवा खा लें , तो इसके भी दिन बहुर जाए !