मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सदर विधायक व अध्यक्ष ने सम्मान एवं वर्दी वितरण किया

बांदा नगर पालिका परिसर मेें विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू की अध्यक्षता में सफाई मित्र सम्मान समारोह एवं वर्दी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक सदर द्वारा अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को साकार कर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना बढ़-चढ़ योगदान देने वाले महिला सफाई मित्रो की प्रशंसा की गयी एवं ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द सोनू सिंह ने सभी सफाई कर्मियों को शुभकामनाए दी तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा वार्डो में तैनात 10 महिला सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में उत्कृष्ठ योगदान देने पर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नागरिक प्रतिक्रिया कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ठ कार्य हेतु अभिषेक खरे डी0पी0एम0 स्वच्छ भारत मिशन एवं, राहुल जैन स्वच्छता ब्राण्डएमैस्डर सहित छोटेलाल व नितिन कुमार सफाई नायक को विधायक एवं अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी सफाई नायक एवं सफाई मित्रों को उपस्थित अतिथियों द्वारा वर्दी का वितरण किया गया एवं कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष अंशनकारी, अमित सेठ भोलू , रजत सेठ , हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक एवं समस्त सभासदगण तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित समस्त सफाई मित्रों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।