एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार 7500 रुपये बरामद

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि सिविल लाइन बांदा के रहने वाले बद्री विशाल गुप्ता पुत्र दादूराम गुप्ता की जीआईसी कालेज के सामने एटीएम से रुपये निकालते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर टप्पेबाजी कर उनके खाते से 17500 रुपये निकाल लिये गये जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इस क्रम में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पहचान करते हुए किरन कॉलेज चौराहा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से टप्पेबाजी कर एटीएम से निकाले गये 7500 रुपये बरामद हुए है । शेष रुपये व एटीएम के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसने एटीएम को नदी में फेक दिया तथा शेष रुपये उसने खर्च कर दिये ।
बरामदगी-
▪️टप्पेबाजी कर एटीएम से निकाले गये 7500 रुपये ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
▪️त्रिभुवन नामदेव पुत्र छोटेलाल निवासी गयोडी थाना खन्ना जनपद महोबा ।
पंजीकृत अभियोग-
▪️मु0अ0सं0- 877/23 धारा 379/406 भा0द0वि थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. निरी0 सुखराम सिंह चौकी प्रभारी बलखण्डीनाका
2. कां0 स्पेन्द्र सिंह
3. कां0 रुपेन्द्र सिंह