मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा व चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबन्धित
धनतेरस, दीपावली व भाई दूज त्यौहारों की खरीददारी के चलते भीड़भाड़ के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में लागू रहेगा यातायात डायवर्जन

बांदा धनतेरस,दीपावली व भाई दूज आदि त्यौहारों के कारण मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर लोगों की खरीददारी के चलते होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के लिए दिनांक 09.11.2023 से 12.11.2023 तक यातायात प्लान/डायवर्जन लागू किया गया है । इस दौरान मुख्य बाजार, माहेश्वरी देवी, बलखण्डी नाका की ओर ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन सहित सभी भारी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे । शहर क्षेत्र में नो-एंट्री यथावत रहेगी । इसके साथ ही शहर क्षेत्र में दिनांक 12.11.2023 तक के लिए निम्नलिखित यातायात डायवर्जन को लागू किया गया है-
1. रेलवे स्टेशन तिराहा – रेलवे स्टेशन तिराहा की तरफ से कोई चार पहिया वाहन. ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा बाकरगंज चौराहा की ओर नहीं जायेंगे ।
2. बलखण्डीनाका चौराहा – बलखण्डीनाका चौकी की तरफ से कोई भी चार पहिया वाहन. ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा माहेश्वरी देवी की ओर नहीं जायेंगे ।
3. कोतवाली मोड़ – कोतवाली मोड़ से कोई भी चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा माहेश्वरी देवी की ओर नहीं जायेंगे ।
4. शंकरगुरू चौराहा – शंकर गुरू चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन. ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा माहेश्वरी देवी की ओर नहीं जायेंगे ।
5. गूलरनाका चौराहा- गूलरनाका चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन. ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा माहेश्वरी देवी की ओर नहीं जायेंगे ।
6. छावनी चौराहा – छावनी चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा मुख्य बाजार की ओर नहीं जायेंगे ।