लखनऊ
चारबाग़ रोडवेज बस अड्डे पर संविदा चालक-परिचालकों का प्रदर्शन –

लखनऊ:– अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद् उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में संविदा पर तैनात चालको-परिचालकों ने परिवहन निगम के कारोबार में निजीकरण ,नित नए निर्णय सहित डग्गामार बसों पर कार्यवाही ,संविदा चालको-परिचालकों का 50% या इससे कम लोड फैक्टर आने पर मिल रही कथित प्रोत्साहन राशि की एक तेहाई धनराशि की कटौती को बंद करनेर सहित मांगो को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया ! संयुक्त परिषद् के अध्यक्ष अजय यादव एवं मंत्री सत्येंद्र मणि पाठक ने संविदा कर्मियों कीओर से संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद के माध्यम से उत्तरप्रदेश प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया।