सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन एवं राजकीयकरण को लेकर प्रदर्शन

बांदा नये शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को वापस लेकर चयन बोर्ड, व चयन बोर्ड अधिनियम को यथावत रखने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने तथा मानदेय, आउटसोर्सिंग नियुक्तियों व जन साधारण की शिक्षा व्यवस्था के निजीकरण को तत्काल बंद किए जाने की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े 10 संगठनों द्वारा बनाए गए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर आज अशोक लाट चौराहा,कचहरी पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पर जिले के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सोपा धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा ने कहा कि नया शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यरत शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं दोनों के हक में नहीं है यह शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को समाप्त करने तथा शिक्षकों की नई भर्ती को बंद करने की साजिश है नए आयोग का गठन ही दोषपूर्ण है इसके 12 सदस्यों में से 6 सदस्यों की न्यूनतम योग्यता का ही पता नहीं है और 4 सदस्य शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी होंगे इसलिए संयुक्त मोर्चा चयन बोर्ड को यथावत बनाए रखने की मांग कर रहा है जिला संयोजक डॉक्टर जानकी शरण शुक्ला एवं सहसंयोजक राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में एनपीएस के घोटाले शुरू हो गए हैं जो सब के सामने आने लगे हैं आगे चलकर यह विश्व का सबसे बड़ा घोटाला बन सकता है सरकार इसको बंद करके तत्काल पुरानी पेंशन योजना को लागू करें जिला सहसंयोजक मोहम्मद बाकर ने दार्शनिक समाचार को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप में केवल मौलिक और स्थाई शिक्षक नियुक्त करने का सुझाव दिया गया था जबकि सरकार इसके विरुद्ध मानदेय एवं आउटसोर्सिंग से नियुक्तियां कर रही हैं और धीरे-धीरे जनसाधारण की शिक्षा का निजीकरण कर रही हैं ऐसे में समाज के निम्न, गरीब एवं अन्य पिछड़े बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे इसलिए संयुक्त मोर्चा सभी माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण किए जाने की मांग कर रहा है यदि सरकार ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से शिक्षकों की तीन सूत्री मांगों पर वार्ता कर समाधान नहीं किया तो 11 दिसंबर को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी
कार्यक्रम में आनंद किशोर लाल, धर्मराज, प्रदीप सिंह, अजय गुप्ता, महेंद्र कुमार, शिवपूजन त्रिपाठी, सर्वेश कुमार, दादूराम वर्मा, विनय कुमार श्रीवास, मुकेश चंद्र, रमाकांत गर्ग ,शाहिद वली खान, माता प्रसाद तिवारी, अनामिका द्विवेदी, अन्न पूर्णिमा देवी, नलिनी आर्य, राजीव यादव सहित सभी इकाइयों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे