बुंदेलखंड
यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग मे 110 वाहनों से 1,96,000 रुपये का ई-चालान किया
ट्रांसपोर्टरों, ट्रक, टेम्पो एवं रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया

चित्रकूट यातायात माह के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में यातायात प्रभारी मनोज कुमार एवं यातायात पुलिस चित्रकूट द्वारा कस्बा राजापुर एवं कस्बा पहाड़ी में दो पहिया चोर पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की गयी, इस दौरान 110 वाहनों का ई-चालान किया गया जिन पर 196000 की धनराशि का जुर्माना किया गया । इस दौरान कृषि कार्य करने वाले वाहन ट्रैक्टर-ट्राली इत्यादि पर रिफ्लेक्टर लगाये गये ।
इसी क्रम में धनुष चौराह पर ट्रांसपोर्टरों व ट्रक, टेंपो, रिक्शा चालकों के साथ खुली मीटिंग कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि यातायात के नियम हम सबकी सुरक्षा के लिये बनाये गये कि इसलिये वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें ।