Uncategorized
समस्त थाना क्षेत्रों में चला सघन जागरुकता कार्यक्रम

बांदा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला बीट आरक्षियों द्वारा सघन जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में स्कूलों, कालेजों, सचिवालयों आदि स्थानों पर जाकर महिलाओं बालिकाओं को एकत्रित कर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उनकी शिकायतों समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण का प्रयास किया गया । महिलाओं बालिकाओं को शासन द्वारा उनके सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 आदि के बारे में अवगत कराया गया । महिला आरक्षियों द्वारा पम्पलेट वितरित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई ।