प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 19558 आवास स्वीकृत – राकेश कुमार जैन

बांदा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद की 02 नगर पालिकाओं एवं 06 नगर पंचायतो में योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 19558 आवास स्वीकृत हो चुके है ।सहायक निदेशक,बचत एवं परियोजना अधिकारी,डूडा ने दार्शनिक समाचार को बताया कि पात्र लाभार्थियों को चरणवार प्रथम किश्त में 50000-00 रू0 द्वितीय किश्त में 150000-00 रू0 तथा आवास पूर्ण करानें पर अन्तिम किश्तके के रूप में 50000-00 रू0 का भुगतान लाभार्थियों के खाते में हस्तान्तिरत किया जा रहा है ।
शासन के निर्देशानुसार जिन लाभार्थियों ने प्रथम किश्त के मु0 50000-00 रू0 की धनराशि लेकर अभी तक फाउन्डेशन का कार्य नही कराया हो तो उनके आवास लाभ को निरस्त करते हुये उनको भुगतान की गयी धनराशि की राजस्व वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
बॉंदा नगर पालिका क्षेत्र के 84 लाभार्थी, अतर्रा नगर पालिका क्षेत्र के 20 लाभार्थी, नगर पंचायत क्षेत्र ओमटौंध के 09, नगर पंचायत क्षेत्र बबेरू के 07, नगर पंचायत क्षेत्र बिसण्डा के 12, नगर पंचायत क्षेत्र नरैनी के 07, नगर पंचायत क्षेत्र ओरन के 05 एवं नगर पंचायत क्षेत्र तिन्दवारी के 02 अर्थात कुल 146 लाभार्थियों ने प्रथम किश्त की मु0 50000-00 रू0 की धनराशि प्राप्त करने के बाद भी फाउन्डेशन का कार्य पूर्ण नही कराया है । इन डिफाल्टर लाभार्थियों को कार्यालय स्तर से अनेको नोटिस के साथ ही सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर भी चेतावनी दिये जाने के बावजूद फाउन्डेशन का कार्य नही कराया गया तथा न ही प्राप्त की धनराशि वापिस जमा की गयी है । इन 146 लाभार्थियों की सूची डूडा कार्यालय बॉंदा, सम्बन्धित नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में चस्पा करते हुये चेतावनी दी गयी है कि यदि 05 दिवस के अन्दर फाउन्डेशन लेबिल का कार्य न कराये जाने के समुचित कारण के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही करते है तो इनके स्वीकृत आवास को निरस्त करते हुये करटेलमेन्ट की कार्यवाही करते हुये दी गयी धनराशि की राजस्व विभाग से वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित लाभार्थी का होगा ।