राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न
पदाधिकारी को सम्मानित करके बाटा गया आई कार्ड

बांदा ब्यूरो ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला बांदा कार्यकारणी की पहली बैठक जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता के निर्देशन में, कार्यालय प्रभारी, जीवेश प्रकाश पीली कोठी बांदा के कार्यालय पर बैठक संपन्न की गई,, बैठक पर बांदा कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे,, इसी बैठक पर जिला अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित करते हुए संगठन आई कार्ड दिए गए,, बैठक पर सभी पदाधिकारी ने संगठन के प्रति व अन्य समस्याओं को लेकर, अपने-अपने विचार विमर्श किया एवं जिला अध्यक्ष को अवगत कराया,, बैठक पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के प्रति सजक रहे एवं किसी भी प्रकार की समस्याएं आप पर होती है तो हमें तुरंत अवगत कराएं, उसका निस्तारण किया जाएगा अगर यहां से नहीं होगा तो राष्ट्रीय कार्यकारी के द्वारा उन समस्याओं को रखते हुए उनका निस्तारण किया जाएगा,,हम सब के लिय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा हर परिस्थिति पर साथ है एवं जिला बांदा की कमेटी आपके लिए किसी भी समस्या को विचार विमर्श करते हुए उसका निस्तारण कराया जाएगा,,,, जिला अध्यक्ष ने बताया कि अपने संगठन को मजबूती से काम करते हुए समय आने पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिससे सभी को अवगत कराते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में एक बड़ा कार्यक्रम जनपद बांदा में भी किया जाएगा,,,,,वहीं मीटिंग पश्चात हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के भाई की असमय मृत्यु हो जाने के कारण समस्त पदाधिकारियों सदस्यों ने दुख जताया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन भी रखा।
इसी क्रम जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष में नीरज निगम, विवेक सिंह,धर्मेंद्र सिंह,,राजेंद्र मिश्रा, जिला महासचिव में शुभम सिंह, मितेश कुमार, घसीराम निषाद,,जिला सचिव,में इंद्रप्रकाश गुप्ता , जीवेश प्रकाश, पूरन राय, दिलीप जैन, संदीप पटेल संदीप दीक्षित, आमोद कुमार, रजनीश कुमार, संगठन मंत्री में दुर्गेश कश्यप , सत्यनारायण निषाद,,विधिक सलाहकार शिवविलास सोनी,जिला सदस्य में उपेंद्र कुमार,श्रीकांत ,राजीव सिंह इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे,,,