चारबाग़ फुटओवर ब्रिज पर लगा CCTV कैमरा,लाइट्स,केबल,फाइवर शीट्स,टीन की चादर ले उड़े चोर –

लखनऊ :– थाना नाका और हुसैनगंज की सीमाओं को जोड़ता चारबाग़ फुटओवर ब्रिज का निर्माण आम जनता और यात्रियों को सड़क दुर्घट से बचाने और रेलवे स्टेशन तक सुगम और सुलभ आवागमन के उद्देश्य से नार्दन रेलवे के आग्रह पर उत्तरप्रदेश सरकार ने करोड़ो की लागत से वर्षो पूर्व इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया था ! लेकिन यात्री तो क्या संभ्रांत लोग परिवार के साथ इस ब्रिज पर चढ़ने से कतराते है ! कारण ब्रिज पर चोर-उचक्के, पॉकेटमार,अपराधी,किन्नर,कॉलगर्ल, ने अपना ठिकाना बना रखा है ! राजधानी में अपराध करने के बाद जरायम की दुनिया से वास्ता रखने वाले अपराधी इसी ब्रिज पर आकर रात में सो जाते है ! इधर शहर भर की पुलिस अपराधियो की तलाश में दर-बदर भटका करती है, लखनऊ प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अफसरों की नज़र न पड़े इन अपराधियो ने ब्रिज पर लगी फाइवर शीट्स,लाइट्स,केबल किनारो पर लगी की टीन चादरे और पुलिस के द्वारा लगाया CCTV कैमरा तक उखाड़ ले गए ! इस ब्रिज पर पुलिस की फुट पेट्रोलिंग पूरी तरह से नदारद रहती है।