दो घण्टे चलने के बाद बंद हो जाता है , डग्गामार बस अड्डा –

लखनऊ:– एक ओर परिवहन मंत्री से लेकर शीर्ष अफसर तक परिवहन विभाग को घाटे से उबारने में लगे है। वही दूसरी ओर जब मंत्री – अफसर रोज़ाना सुबह योगनीन्द्रा में होते है !उस वक़्त चारबाग़ रोडवेज बस अड्डे से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रोज़ाना सुबह 6 से 8 बजे तक अवैध रूप से डग्गामार बस अड्डे को संचालित किया जता है ! अवैध रूप से संचालित हो रहे इस बस अड्डे से रोज़ाना बहराइच,गोरखपुर,बस्ती,फैज़ाबाद की सवारियां डग्गामार बसों में भर कर उनके गंतव्य तक पहुंचाई जाती है ! आँखों के सामने संचालित हो रहे इस डग्गामार बस अड्डे को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग के ज़िम्मेदार बंद आँख से मुंगेरी लाल के हसींन सपने देखने में मशगुल रहते है ! वही ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करके आ रहे थकेहारे यात्रियों को रोडवेज बसों से पहले उनके गंतव्य तक पहुचाने का वादा किया जाता है।