धर्म

आस्था कुंज सोसाइटी में ग्रामीण परिपाटी को जीवित रखने का प्रयास – दिव्य अग्रवाल 

 

 

वसुंधरा सैक्टर – 1 में स्थित आस्था कुंज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निवासीगणों ने अपनी गली में नवरात्रि एवम चंद्र ग्रहण के पश्चात विधिवत कन्या एवम पंचदेव का विधिवत पूजन कर भंडारे का सफल आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। इस सोसाइटी में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं सोसाइटी की एकजुटता बड़ी बड़ी सोसाइटियों के लिए प्रेरणा स्तोत्र है । शहरीकरण होने के पश्चात भी यहां के निवासियों ने गांव, मोहल्ले वाले भाव को जीवित रखा हुआ है । एक दूसरे के दुःख सुख में परिवार की तरह सम्मिलित होना , एक दूसरे  परिवार के बच्चो का ध्यान रखना , किसी नए व्यक्ति को किसी घर में प्रवेश करने पर टोकना , जांच पड़ताल करना , बाहरी वाहन को खड़ा देख पूछताछ करना अन्य सतर्कता अपनाते हुए सोसाइटी को सुरक्षित रखने का सामुहिक प्रयास किया जाता है । नवरात्रि जैसे पर्व पर बिना किसी बाहरी मंडली के सभी महिलाओं द्वारा एक दूसरे के निवास पर सामुहिक कीर्तन करना , होली दीपावली जैसे पर्व पारिवारिक रूप से साथ में मनाकर ग्रामीण परिपाटी को भी जीवित रखा जाता है । इतना ही नहीं आज जहां मल्टी स्टोरियो में यदि किसी का स्वर्गवास भी हो जाए तो किसी की पास संवेदनाएं प्रकट करने तक का समय नहीं होता वहीं आस्था कुंज के सदस्य ऐसी किसी भी विषम परिस्थिति में अपना काम धाम तक छोड़कर  अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। सोसाइटी के निवासीगण  सकारात्मक प्रयासों को निरंतर क्रियान्वित करते हुए आपसी तालमेल बनाए रखते हैं।जिसके लिए सभी निवासीगण साधुवाद एवम अभिनंदन के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page