हार्दिक पांड्या अगले दो मैचों के लिये भी टीम से रहेंगे बाहर, भारत को 5 गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ेगा –

ऐसी खबरें सामने आई थी कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच से वापसी करेंगे लेकिन वो दो और मैचों से बाहर से गाए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या कम से कम दो और मैचों से बाहर हो गए हैं. दरअसल, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और फिर 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं.
5 नवम्बर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक टीम में शामिल किये जा सकते हैं
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग नहीं शुरू की है
हालांकि वो चोट से रिकवर कर रहे है लेकिन क्योंकि भारत की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पूरी तरह है इसलिए टीम मैनेजमेंट इस महत्वपूर्ण खिलाड़ी को लेकर अभी कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक टीम से ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैचों के लिए जुड़ सकते है हालांकि, अभी तक कोई भी तस्वीर इस पर साफ नहीं है कि वे पूरी तरह से फिट होकर कब तक मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन भारतीय फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि पांड्या जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करें. उनके टीम में नहीं होने से भारत का संतुलन सही नहीं हो पा रहा है