पुलिस अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चरित्र सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने वाला गिरफ्तार

भदोही ठेके पर कार्य करने वाली OCS service कंपनी आंध्रप्रदेश में कार्यरत जनपद निवासी आरोपी द्वारा पुलिस अधीक्षक भदोही के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर अनुचित लाभ पाने के उद्देश्य से कूटरचित ढंग से पुलिस चरित्र सत्यापन रिपोर्ट तैयार किया गया। जिसका प्रयोग उसके द्वारा कंपनी द्वारा चरित्र सत्यापन मांगे जाने पर किया गया है। कंपनी द्वारा संज्ञानित करने पर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच हेतु क्षेत्राधिकारी भदोही को निर्देश दिए गए।
प्रकरण की गहनता से जांच में ज्ञात हुआ कि कंपनी में कार्यरत आरोपी कर्मचारी संदेश कुमार शुक्ला पुत्र अतिबल शुक्ला निवासी भवथर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही द्वारा अपने अनुचित लाभ के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भदोही के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग करते हुए पुलिस चरित्र सत्यापन रिपोर्ट तैयार किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा कुटरचित ढंग से फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर चरित्र सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने व सख्त वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देश के क्रम में आरोपी संदेश शुक्ला उपरोक्त के विरुद्ध थाना दुर्गागंज पर मु0अ0सं0-57/2023 धारा-419 420 468 471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।