एसीपी भेलूपुर की अमर्यादित भाषा पर चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल –

वाराणसी:– कल अग्निवीर अमृतपाल को शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ एनएसयूआई बीएचयू द्वारा निकाले गए मार्च को पुलिस द्वारा जबरन रोकने और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह द्वारा खाल खींच लेने की धमकी के खिलाफ आज एनएसयूआई बीएचयू का एक प्रतिनिधिमंडल चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता से मिला और इस संदर्भ में उन्हें ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के भीतर लगातार पुलिस का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है जो कि विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने की एक साजिश है, विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्य सीमा के भीतर एसीपी भेलूपुर द्वारा छात्रों की खाल खींच लेने की धमकी बीएचयू प्रशासन और कानून व्यवस्था पर से छात्रों के विश्वास को कमजोर करता है।
एनएसयूआई बीएचयू मांग करती है कि छात्रों को धमकी देने के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस कमिश्नर को एक पत्रक भेज कर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पर कार्रवाई की मांग करें और यह सुनिश्चित करे कि पुनः इस तरह की घटना ना हो।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगो ने चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू से चंदन के वृक्ष की चोरी और दूसरी सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटित घटना जैसी हॉस्पिटल में लगातार बाउंसर के द्वारा की जा रही मारपीट जैसे गंभीर विषय को रखा तथा इस प्रकार की घटना पे अंकुश लगाने हेतु बाउंसर संस्कृति को खत्म करने की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में इकाई अध्यक्ष राजीव नयन, सुमन आनंद, मुरारी, अभिषेक, कुंदन, प्रशांत, दीपक, विवेक समेत कई सदस्य शामिल रहें।