डेंगू संक्रमित मिले 14 नए केस, नही रूक रहा संक्रमण

बांदा। स्वास्थ्य विभाग की लोगों मे जागरूकता व निरोधक कार्रवाई के बावजूद मंगलवार को 14 डेंगू के पॉजिटिव केस पाए गये। इन्हे मिलाकर बीती जनवरी से डेंगू के 212 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव लगभग प्रतिदिन जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहते हैं कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हाउस इण्डेक्स सर्वे, जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव तथा नगर पालिका के सहयोग से फांगिंग कार्य और डेंगू से संक्रमण के बचाव के लिए जन मानस को पंपलेट्स के जरिए स्वास्थ्य शिक्षा दी जाती है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई नाकाफी है। इस कार्रवाई के बावजूद लगातार डेंगू के संक्रमित मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी शहर के बलखण्डीनाका, स्वराज कालोनी, कटरा पूर्वी, चौक बाजार व आवास विकास कालोनी मे निरोधक कार्रवाई के चलते 608 घरों का निरीक्षण किया गया। इसमे 3656 पात्रों को देखा गया। 50 घर व 61 पात्र एडीज मच्छर लार्वा पॉजिटिव पाए गये और इन पात्रों को खाली कराया गया। मच्छर जनित स्थिति पैदा करने के लिए 13 लोगों को नोटिस दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया। टीम ने लोगों को डेंगू, मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम तथा बचाव के बारे मे पंपलेट्स वितरित कर जानकारी दी गई साथ ही इन स्थानों पर नगर पालिका परिषद को फांगिंग तथा साफ-सफाई का कार्य करने के लिए सूचना दी गई है।