लखनऊ

योगी सरकार साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए तैयार, दीपावली से होगी शुरुआत –

लखनऊ :– भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव के दरम्यान अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी।अब लगभग डेढ़ साल बाद दीपावली से इसकी शुरुआत होने जा रही है।मुख्य सचिव ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन हैं। इस बार दीपावली पर पहली बार मुफ्त सिलेंडर का पैसा इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजा जाएगा।सोमवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस पर फैसला लिया गया है।

 

*दीपावली बाद होली में भी मिलेगा मुफ़्त सिलेंडर*

 

फैसले के पहले बाकायदा एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव को दिया गया था और इस मद में सरकार ने पैसे का इंतजाम भी किया है।खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।बताया जा रहा है कि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से पहले एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।इसी तरह एक मुफ्त सिलेंडर होली में भी दिया जाएगा।

 

बता दें कि भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव के दरम्यान अपने घोषणा पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दीपावली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसके लिए बीते साल उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए बजट में 3300 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page