झाड़-फूक व प्रेतबाधा दूर करने का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
वैज्ञानिक विवेचना अचूक साक्ष्य संकलन व प्रभावी पैरवी जारी

भदोही थाना कोईरौना पर शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 12.10.2023 को आरोपी तांत्रिक मोतीलाल चमार पुत्र स्व0 बनवारी निवासी कलिंजरा थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र करीब 52 वर्ष शिकायतकर्ता के घर आया और बताया कि तुम्हारी बेटी उम्र करीब 18 वर्ष को प्रेतबाधा है, इसलिए वह बीमार रहती है। तांत्रिक द्वारा शिकायतकर्ता व उसकी बेटी को अपनी बातों में फंसा कर ईलाज के लिए ₹4,000/- लिया गया तथा पिता व बेटी को साथ लेकर पूजा पाठ के लिए थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवासी स्थित हनुमान मंदिर के पास आया। जहां उसके द्वारा पीड़िता को एकांत में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। उक्त सूचना पर तत्समय ही मु0अ0सं0-117/2023 धारा-363,354क,420 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पीड़िता के बयान, घटनास्थल निरीक्षण के आधार धारा 366,376,420, 506 भा0द0वि0 में परिवर्तित किया गया।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी तांत्रिक मोतीलाल चमार पुत्र स्व0 बनवारी निवासी कलिंजरा थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र करीब 52 वर्ष को कलिंजरा मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से ठगी के ₹2,600/- नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बरामद किया गया है। विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
मोतीलाल चमार पुत्र स्व0 बनवारी निवासी कलिंजरा थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र करीब 52 वर्ष
बरामदगी
ठगी के ₹2,600/- नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
श्रीमती गीता राय, थानाध्यक्ष कोईरौना, उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव, कां0 महेश कुमार व कां0 विकास कुमार थाना कोईरौना जनपद भदोही