भारत की आज़ादी के 76 साल बाद ‘सियाचिन’ में लगा पहला मोबाइल टॉवर, अब हमारे जवान कर सकेगे अपनो से बातचीत –
दिल्ली:– देश की आज़ादी के 76 साल बाद आखिरकार सियाचिन ग्लेशियर में पहला मोबाइल टावर स्थापित किया गया है, जो 15,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है।
इस खबर को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने भी एक्स पर साझा किया है। मंत्री ने कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि, “BSNL ने सियाचिन वॉरियर्स के साथ सियाचिन ग्लेशियर में पहला मोबाइल टावर स्थापित किया है। अब हमारे नायक अपनी सुविधानुसार अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं।” BSNLCorporate और SiachenWarriors को बधाई।” महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने भी इस खबर पर खुशी जताई और कहा, ‘यह डिवाइस विक्रम लैंडर जितना ही महत्वपूर्ण है।’
मोबाइल टावर पर महिंद्रा की पोस्ट वायरल हो गई है और अब तक इसे 253.6K व्यूज मिल चुके हैं। इसे ढेर सारी टिप्पणियाँ भी मिलीं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “वे असली हीरो हैं। उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं। उन्हें सलाम।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कनेक्टिविटी का यह छोटा सा प्रतीक हमारे जवानों के समर्पण और बहादुरी का प्रमाण है।”
मोबाइल टावर पर महिंद्रा की पोस्ट वायरल हो गई है और अब तक इसे 253.6K व्यूज मिल चुके हैं। इसे ढेर सारी टिप्पणियाँ भी मिलीं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “वे असली हीरो हैं। उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं। उन्हें सलाम।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कनेक्टिविटी का यह छोटा सा प्रतीक हमारे जवानों के समर्पण और बहादुरी का प्रमाण है।”