बांदा

तीन ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार

कब्जे से चोरी के ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा व कारतूस आदि बरामद 

 

बांदा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को सूचना के 05 घंटे के भीतर चोरी के ई-रिक्शा सहित अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार किया है । गौरतलब हो कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम इंगुवा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक दीपक पुत्र मुन्ना ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि रात्रि को रेलवे स्टेशन पर सवारी लेने के लिए गया था तभी एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आये और मवई से चलकर सामान लाने के लिए कहा और मोटरसाइकिल से 02 व्यक्ति उतरकर मेरे ई-रिक्शा में बैठ गए और उनका सामान लेने के चल दिया तथा मोटरसाइकिल चालक भी पीछे-पीछे चल दिया । ग्राम मवई तालाब के पास मै पेशाब करने के लिए उतरा तभी तीनों व्यक्ति मेरा ई-रिक्शा लेकर भाग गए । सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी । इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मवई आर्यन रेंजर ढाबा से पहले कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा के साथ खड़े है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबन्दी करते हुए 1.वीरेन्द्र उर्फ वीरेन्द्रा उर्फ चच्चा पुत्र गंगादीन 2. अशोक पुत्र लक्ष्मी 3. सिकंदर पुत्र मुन्ना को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी के ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं तलाशी के दौरान चोरी के रुपए, मोबाइल फोन आदि तथा अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ चच्चा के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page