
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- श्री मणिकर्णिका रामलीला समिति (काशी) द्वारा आयोजित भव्य रामबारात शोभायात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ मैदागिन स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज से हुआ, जो मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, आस भैरव चौक, कचौड़ी गली, ब्रह्मनाल होते हुए मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुई।
बारात के आगे-आगे सजे हुए घोड़े, ऊँट, लाग विमान, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े और कालीजी का मुखौटा लगाकर नृत्य करते कलाकार चल रहे थे। बाराती बनारसी पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए, माथे पर चंदन का तिलक लगाए, “हर-हर महादेव” और “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रहे थे।
जब बारात मणिकर्णिका द्वार पर पहुँची, तो स्थानीय नागरिकों एवं महिलाओं ने प्रभु स्वरूप की आरती उतारी। बच्चों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला—ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवता स्वयं आकाश से पुष्प वर्षा कर रहे हों।
चारों भाइयों का विवाह मणिकर्णिका घाट पर विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराया गया। आचार्य रानी महाराज के निर्देशन में वैवाहिक अनुष्ठान संपन्न हुए। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए, खिचड़ी खवाई के दौरान परंपरा अनुसार गाली गवाई की गई तथा नेक दिया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री सुशील कपूर, विभूति नारायण सिंह, शरित कुमार सिंह, विजय शंकर पांडेय, मनोज शर्मा, दीपक तिवारी, यथार्थ सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।