अवैध सम्बंध के शक में पति ने की पत्नी की पिटाई और बेटे की निर्मम हत्या

अवैध सम्बंध के शक में पति ने की पत्नी की पिटाई और बेटे की निर्मम हत्या
बलिया अवैध संबंध के शक में नशे की हालत में पति रूपेश तिवारी ने पहले अपनी पत्नी रीना तिवारी की लोहे के रॉड और डंडे से पिटाई की, उसके बाद एक वर्ष के मासूम बेटे किन्नू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही रूपेश को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर हर कोई मर्माहत है।
सुरेमनपुर निवासी रूपेश तिवारी की चार वर्ष सूर्य भानपुर निवासी रीना तिवारी से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी से एक बेटी और एक बेटा हुआ। बेटे की माैत हो गई। दो साल बाद एक और बेटा हुआ, जिस नाम किन्नू रखा गया। रीना ने तहरीर में आरोप लगाया कि पति रूपेश अवैध संबंध का आरोप लगाकर आए दिन शराब के नशे में घर में कलह व मारपीट करता था। शनिवार को देर शाम नशे की हालत में रूपेश घर आया और मुझे व ससुर कमलेश तिवारी को मारने-पीटने लगे। डर के मारे हम दोनों लोग पड़ोस में जाकर अपनी जान बचाई। तीन वर्षीय बेटी अनन्या व एक वर्ष का मासूम किन्नू घर पर ही रह गया। रात में किसी धारदार हथियार से हमला कर बेटा जबड़ा फार दिया।
सुबह पड़ोसियों के साथ हमलोग घर पहुंचे तो बच्चा खून से लथपथ बिस्तर पर तड़प रहा था। बेटे की हालत देख मां बेसुध हो गई। दादा और पड़ोसियों ने इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां रीना तिवारी आपा खो बैठी। सूचना पर थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम को भेजवाया।
मोहम्मद फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बतया कि परिवारिक विवाद में पिता ने एक वर्ष के मासूम की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पत्नी की तहरीर पर पति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान किया गया है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।