अयोध्यापूर्वांचल

योगी सरकार और उनके भ्रष्ट अधिकारियों की सोच की भी रिपेयरिंग करने की जरूरत है: संजय सिंह

 

 

अयोध्या:- आम आदमी पार्टी ने आगामी 31 अक्तूबर से प्रयागराज से अयोध्या तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की घोषणा की है, जो 15 नवंबर को अयोध्या में संपन्न होगी। इस संबंध में शुक्रवार को अयोध्या में हुई तैयारी बैठक में आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य राजनीति को बुनियादी मुद्दों से जोड़ना है और देश की राजनीति की दिशा को बदलना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आमूल-चूल परिवर्तन कर हमने यह साबित किया है कि आम आदमी पार्टी बदलाव की राजनीति करती है।

 

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की, गरीब और अभावग्रस्त बच्चों को टाट-पट्टी से उठाकर एयरकंडीशन कक्षाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंचाया। इसी तरह मोहल्ला क्लीनिक मॉडल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया गया, जहां 200 तरह की जांचें मुफ्त होती हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज मुफ्त करने के साथ ही महिलाओं को बस यात्रा में फ्री सुविधा दी गई और 10 वर्षों तक लगातार मुनाफे का बजट पेश किया गया।

 

आप सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक भी विधायक न होने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे को मजबूती से उठाया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जो आपके बच्चों के स्कूलों की ‘पेयरिंग’ कर रहे हैं, असल में उनके दिमाग की ‘रिपेयरिंग’ की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ सरकार और उनके भ्रष्ट अधिकारियों की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी सोच की भी रिपेयरिंग करनी होगी।

 

संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा न शिक्षा की बात करती है, न अस्पताल की, न रोजगार और न ही पेपर लीक की। इनका पूरा एजेंडा धर्म के नाम पर धंधा करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर राजनीति कर रही है और उनकी यह ‘धर्म के नाम पर धंधे की दुकान’ अगर कोई बंद कर सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है।

 

आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार इस बात की कोशिश करती है कि राजनीति के केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे रहें। लेकिन भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा बरेली में बुलडोजर चलाती है और पूरा मीडिया उसी नफरत को दिखाने में लग जाता है। संजय सिंह ने कहा कि इस प्रवृत्ति को ठीक करने का काम भी आम आदमी पार्टी ही करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या की धरती पर खड़े होकर मैं यह कह रहा हूं कि बाबा बुलडोजर की राजनीति में 90 प्रतिशत हिंदुओं के घर ढहाए गए हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हजारों हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाया गया।

 

किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता, तब उन्हें लाठियां खानी पड़ती हैं। खाद की बोरियां लेने के लिए भी उन्हें लाठीचार्ज का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज कृषि की लागत इतनी बढ़ गई है कि खेती करना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया है। उन्होंने छोटे, मध्यम और कुटीर उद्योगों की बदहाली पर भी चिंता जताई और कहा कि इस आंदोलन में इन्हें भी जोड़ने का आह्वान किया जाएगा। सामाजिक न्याय की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी भेदभाव की राजनीति होगी और गरीब पर अन्याय होगा, आम आदमी पार्टी वहां आवाज बुलंद करेगी।

इस अवसर पर पदयात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, समिति के सदस्य व निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page