
बाँदा आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को तेज गति व समय से पूर्ण करें। उन्होंने किसानों को खाद की समस्या नहीं होने पाए, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनपद महोबा में हेल्थ इंडिकेटर में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने आभा आईडी अधिक से अधिक लोगों की बनाए जाने तथा ई संजीवनी पर जागरूकता लाने के निर्देश दिए।उन्होंने फैमिली आईडी बनाए जाने तथा क्रॉप सर्वे में किसानों का रजिस्ट्रेशन के कार्य में ध्यान देने के निर्देश देते हुए जन सेवा केन्द्रों को बेहतर रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने विद्युत खराब ट्रांसफार्मर को बदलने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद हमीरपुर में कार्य में तेजी लाने तथा बैंकों से ऋण सुविधा समूहों को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जनपद बांदा में डेरी कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन पूर्ण करने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी के कार्य की समीक्षा करते हुए जनपद महोबा, हमीरपुर एवं चित्रकूट में मुख्य विकास अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। टूरिज्म के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद महोबा एवं बांदा के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिए। मिड डे मील सेवा एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट में ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं का टीकाकरण विशेष अभियान संचालित हो रहा है उसको प्रभावी रूप से संचालित करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने हमीरपुर में आरआरसी सेंटरों का संचालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जनपद चित्रकूट एवं बांदा के सेतुओं के निर्माण कार्य में मैनपॉवर को बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ कार्य को तेज गति से कराए जाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत जनपद हमीरपुर एवं महोबा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण के कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था आर ई डी को भवन निर्माण के कार्य में प्रगति लाने के संबंध में निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अक्टूबर में दस्तक एवं संचारी रोग अभियान को प्रभावी रूप से संचालित कर संक्रामक रोगों में नियंत्रण लाए जाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराए जाने एवं जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इंडिकेटर में जनपद चित्रकूट की
पी एच सी सरैया में सुधार करने के निर्देश दिए। आकांक्षी विकासखंड जनपद महोबा के कबरई एवं जनपद बांदा के बिसंडा तथा कमासिन में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में शीघ्र संरक्षित किए जाने के संबंध में नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा पशु चिकित्सा विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता गांव में कराए जाने तथा नियमित रूप से जलापूर्ति करने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा श्रीमती जे0रीभा, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अरबिन्द कुमार सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।