
वाराणसी:- पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा प्रभारी निरीक्षक लंका के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना लंका पर पंजीकृत मु0अ0सं0 396/2025 धारा 319 (2)/318(2)/318(4) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी धारा 338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. नीरज पाण्डेय पुत्र कौशलेश प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम लखरहंवा पोस्ट अकोड़ा थाना करछना जिला प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष, 2. पप्पू शुक्ला पुत्र स्व० रमेश चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम दुर्गा शुक्ल का पुरवा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज उम्र करीब 55 वर्ष तथा 02 अभियुक्ता को माधव मार्केट मोड़ के पास थाना लंका क्षेत्र से दिनांक 27/09/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 27/09/2025 को आवेदक द्वारा लिखित सूचना देकर बताया गया कि मेरा सम्पर्क फेस बुक के माध्यम से सरवन जी शर्मा से हुआ उन्होने कहाँ कि आप बनारस आ जाइये मै आपके लड़के की शादी करवा दूगां मैं अपने लड़के को लेकर बनारस आया सरवन ने होटल सनराईज लंका मे हमे ठहराया फिर एक 50 रूपया का स्टाम पे शादी का इकरार नामा लेकर आया उसपे मेरा व मेरे पुत्र का हस्ताक्षर करवाया तथा बाद में जिस लड़की से शादी करानी थी उसका व उसके पिता पकु शुक्ला का हस्ताक्षर करवाया फिर शादी कराने के लिए बोला आपका शादी कल 26/09/2025 को रात्री 10 बजकर 9 मिनिट पर करवा दुगा हमने मण्डप बनाने का आर्डर कर दिया है। हमको गंगाघाट ले गया और वहाँ से हमे छोड कर गायब हो गया। साहब हमारे साथ धोखा करके हमारा सब कुछ लेकर के भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना लंका पर मु0अ0सं0 396/2025 धारा 319(2)/318(2)/318 (4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
विवरण पूछतांछ- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण अलग- अलग व सामूहिक पूछताछ पर एक स्वर में बता रहे हैं कि हम लोगों के द्वारा दिनांक 26/09/2025 को शादी का झांसा देकर एक फ्राड किया गया था जिसकी वजह से आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भागने लगे कड़ाई से पूछताछ पर बता रहे हैं कि हम लोग गिरोह बनाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लोगों को बहला फुसला कर लोगों से पैसा लेकर फर्जी दुल्हन तैयार करके धोखे से शादी विवाह करवाते है तथा दुल्हन को भगा देते है इसी सम्बन्ध में कहीं जाने की फिराक में खड़े थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया हम लोगों से बहुत बड़ी गलती हो गई मुझे माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
1. नीरज पाण्डेय पुत्र कौशलेश प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम लखरहंवा पोस्ट अकोड़ा थाना करछना प्रयागराज उम्र 27 वर्ष
2. पप्पू शुक्ला पुत्र स्व० रमेश चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम दुर्गा शुक्ल का पुरवा थाना नवाबगंज प्रयागराज उम्र 55 वर्ष ।
3. दो अभियुक्ता
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः स्थान माधव मार्केट मोड़ के पास थाना लंका क्षेत्र दिनांक – 27.09.2025
बरामदगी का विवरण-
1. 700/- रू0 नगद
2. 03 अदद एण्ड्रायड मोबाईल
3. 01 अदद कीपैड मोबाईल फोन
4. 04 अदद आधार कार्ड की छाया प्रति
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. श्री राजकुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 श्री शिवाकर मिश्रा थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 नवीन कुमार चतुर्वेदी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 पवन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 सूरज सिंह, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी ।
8. का० प्रशान्त तिवारी, सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट वाराणसी।
9. हे0का0 बृजेश ठाकुर थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 रवि सिंह यादव थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
11.म0का0 सुनीता गौड़ थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
12.म0का0 रूपम पाण्डेय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।