नवरात्रि में लखनऊ मेट्रो की सतर्कता से बिछड़ी परिवार से बच्ची को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया – –

लखनऊ :- मेट्रो ने एक बार फिर सुदृढ़ यात्री सुरक्षा का उदाहरण पेश किया है। शुक्रवार शाम लखनऊ मेट्रो में यात्रा के दौरान परिवार से बिछड़ी एक बच्ची को मेट्रो कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सुरक्षित उसके माता-पिता से मिलवाया गया।
घटना शाम लगभग 4 बजे हजरतगंज से चारबाग की ओर यात्रा के दौरान की है जब एक परिवार स्टेशन पर ही रह गया और उनकी 8 वर्षीय बच्ची अकेले चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंच गई। बच्ची के पिता सुजीत कुमार सिंह जोकि पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, तत्काल हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोल रूम (एससीआर) पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
एससीआर में तैनात कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए चारबाग मेट्रो स्टेशन को सूचना दी। वहां मौजूद मेट्रो कर्मचारियों ने बच्ची को सुरक्षित रखा और उसके पिता को बुलाकर सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया। अपनों से मिलने के बाद जहां बच्ची की मुस्कान लौटी तो वहीं परिजनों ने मेट्रो कर्मचारियों की तत्परता और संवेदनशीलता को सराहा।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस घटना में मेट्रो कर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, “यूपीएमआरसी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारे कर्मियों ने जिस सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए बच्ची को सुरक्षित परिवार तक पहुंचाया, वह अत्यंत सराहनीय है।”