आयुक्त को खटान पेयजल परियोजना मे मिली खामियां, जताई नाराजगी

बांदा। जल जीवन मिशन की खटान ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना का आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हे कई खामियां देखने को मिलीं। उन्होने इस पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने खटान इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इलेक्ट्रिकल रूम तथा पेयजल टेस्टिंग लैब को बारीकी से परखा। एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट हेड विनय वालियान एवं अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण महेन्द्र राम की कार्यशैली पर खफा हुए। उन्होने नवंबर तक कमासिन, बिसंडा, महुआ, व नरैनी के 354 गांवों मे पाईपलाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। हिदायद दी कि निर्माण कार्य तेज गति एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। पाईपलाइन मे गैप क्लोजिंग एवं ज्वाइंटिंग कार्य व मेन्टेनेंस मे लापरवाही मिली। उन्होने ओएचटी के बचे हुए कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। आयुक्त ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जलशोधन कार्य को देखा। वहां जल मे काई देखने को मिली, पानी शुद्ध किए जाने एवं इसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह और योजना के प्रोजक्ट मैनेजर व कंसल्टेंट और कार्यों की गुणवत्ता चेक करने वाली एजेंसी सैन्सिश टेक लिमिटेड के अभियंता तथा कर्मचारी मौजूद रहे।